Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई देश से बड़े उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन सराहनीय।

यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई देश से बड़े उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन सराहनीय।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश, यूपी की आबादी कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। लेकिन यहां की सरकार का कोविड प्रबंधन प्रशंसनीय रहा। दूसरी वेव के दौरान यूपी ने अपने को जिस ढंग से संभाला, कोरोना के संक्रमण को रोका, वह काबिलेतारीफ है। बोले, सौ साल में दुनिया में आई सबसे बड़ी महामारी है कोरोना। 

वे शासन-प्रशासन, जनता और कोरोना वारियर्स के प्रति आभार प्रकट करने आए हैं। यूपी आज देश में कोरोना की सर्वाधिक जांच व टीका लगाने वाला राज्य इन्हीं की बदौलत बना है। वे गुरुवार को बीएचयू में सभा संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि साफ-सफाई, स्वास्थ्य को लेकर यूपी में जो ढांचा खड़ा हो रहा है, वह कोविड की लड़ाई में आगे बहुत मदद करेगा। 

चार साल पहले इसी यूपी में दर्जन भर मेडिकल कालेज थे, अब चार गुना हो गए हैं। हर जिले में बच्चों के लिए आक्सीजन व आइसीयू के लिए प्रदेश में जो व्यवस्था हुई, वह उल्लेखनीय है। सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी में आए अभूतपूर्व सुधार से यहां जीवन तो आसान हो ही रहा, कारोबार करने में भी अधिक सुविधा हो रही है। माफियाराज और आंतकवाद, कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। 

बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे वो स्थिति बदली है। आज बहन-बेटियों पर आंख उठाने वालों को पता है कि वो कानून से बच नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को परखने के लिए बीएचयू के नवनिर्मित एमसीएच मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। 

डाक्टरों के साथ संवाद में अपनी भावनाएं व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाए और कहा-भगवान करें कोरोना वार्ड हमेशा खाली रहें और तीसरी लहर आए ही नहीं। बावजूद इसके हमें पूरी तैयारी रखनी है। उन्होंने मातृ-शिशु उपचार व तीसरी लहर की तैयारियों को परखा और सराहा। डाक्टरों से कहा कि अपने अनुभवों व नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों का डाक्यूमेंटेशन प्रलेखीकरण कर खूब साझा करें, ताकि आगे की पीढ़ी सीख सके। उम्मीद जताई कि एक-दो माह में बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। जल्द ही इसके लिए मंजूरी मिलने वाली है।