Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में एक मां ने अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए जिस महिला के पास छोड़ा, उस महिला ने की डंडे-रॉड से बेटी की पिटाई.

यूपी: वाराणसी में एक मां ने अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए जिस महिला के पास छोड़ा, उस महिला ने की डंडे-रॉड से बेटी की पिटाई.


वाराणसी। लंका क्षेत्र में डाफी स्थित घर में काम करने के लिए नाबालिग बच्ची की पिटाई की गई। घायल बच्ची को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया। देर रात बच्ची को बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बच्ची के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।  पीड़ित नाबालिग बच्ची की मां के अनुसार बेटी को डंडे और लोहे के रॉड से मारा पीटा गया। 

रोहनिया थाना क्षेत्र की मूड़ादेव गांव की रहने वाले भगवानदास राजभर की पत्नी शकुंतला और लंका थाना अंतर्गत डाफी स्थित नैपुरा कला की रहने वाली सरिता पांडेय दोनों एक साथ ही डाफी स्थित निजी संस्था में काम करती थीं। शकुंतला ने अपनी 11 वर्षीय बेटी पायल को अच्छी पढ़ाई लिखाई के लिए सरिता के घर पर छोड़ दिया।

पांच दिन पूर्व सरिता ने शकुंतला को फोन किया कि तुम्हारी बेटी सीढ़ी से गिरकर जख्मी हो गई है। शकुंतला जब सरिता के घर पहुंची तो पायल के बाएं पैर में चोट के निशान थे। महिला ने सोमवार को कैंट स्थित चाइल्डलाइन से किया। बच्ची के अनुसार सरिता पांडेय हमेशा मारती पीटती थी। डंडे और लोहे की राड पीटने के दौरान पैर में चोट लगी।

चाइल्ड लाइन की शिकायत पर डीसीपी काशी जोन ने एसीपी भेलूपुर, महिला दरोगा व पुलिसकर्मी, लंका इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा। जांच में सामने आया कि महिला की पिटाई से बच्ची जख्मी हुई। पीड़ित मां की तहरीर पर सरिता के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। इस बारे में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार पिटाई से जख्म के निशान हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।