Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में योगी के मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर साधा सीधा निशाना।

यूपी: वाराणसी में योगी के मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर साधा सीधा निशाना।


वाराणसी। बहराइच में सैयद सलार गाजी के मजार पर ओवैसी की चादरपोशी और ओमप्रकाश राजभर का उनके साथ मौजूद रहना बीजेपी को नया मुद्दा दे गया है। गुरुवार को ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के मजार पर जाने के कुछ देर बाद ही योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दोनों को निशाने पर लिया। वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अनिल राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने बहराइच में सैयद सलार गाजी के मजार पर चादर चढ़ाकर राजभर समाज का अपमान किया है। 

यह सिर्फ एक समाज का ही अपमान नहीं है बल्कि हिंदुओं के साथ ही देश का अपमान है। कहा, राजा सुहेलदेव ने हिंदू धर्म व देश को बचाने के लिए सैयद सलार गाजी से पांच लाख सेना के साथ युद्ध किया था। ऐसे लोगों की मजार पर चादर चढ़ाने वाले देशद्रोह जैसा कार्य कर रहे हैं। ऐसे देशद्रोही लोगों के साथ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर हाथ में हाथ डालकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया है। अब ये लोग राजभर बस्ती में नहीं घुस पाएंगे। समाज के लोगों ने ऐसे लोगों के लिए घरों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। 

अनिल राजभर ने कहा कि राजभर समाज राष्ट्र के साथ द्रोह करने वालों को कभी भी क्षमा नहीं करेगा। उनके सामने ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया है जो समाज की बातें कर राजनीतिक लाभ ले रहे हैं। उनका समाज के हित से कोई नाता नहीं रहा है। ओमप्रकाश राजभर जैसे लोगों को सिर्फ अपने हितों की ही चिंता रहती है। ऐसा नहीं होता तो वे ओवैसी जैसे नेताओं से हाथ नहीं मिलते। उन्हें तो राज सुख चाहिए और कुछ नहीं।