
UP news
यूपी: पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए वाराणसी में विकास कार्यों को दिया जा रहा अंतिम रूप, कमिश्नर व डीएम ने किया मुआयना।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर समेत कुल लगभग 744.02 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण व 838.91 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। हालांकि लोकार्पण व शिलान्यास की सूची में आए दिन बदलाव हो रहे है। कुछ जुड़ रहे तो कुछ हटाए भी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के 15 जुलाई को आने का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी कोई प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। चर्चा है कि एसपीजी एक दो दिन में यहां आएगी। इसके बाद प्रोटोकाल भी जारी हो जाएगा।
प्रधानमंत्री मुख्य कार्यक्रम रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर व बीएचयू स्थित एमसीएच विंग में होने की बात कही जा रही है। लोकार्पण व शिलान्यास का विशेष कार्यक्रम रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होने की चर्चा है। वहीं बीएचयू में प्रधानमंत्री एमसीएच विंग का जाकर उद्घाटन कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परियोजनाओं की पूरी डिटेल सीएमओ के माध्यम से पीएमओ को पहले ही भेजी जा चुकी है। पीएमओ की मानिटरिंग करने में जुटा हुआ है।
दूसरी तरफ कमिश्नर व जिलाधिकारी ने शनिवार को कई रूद्राक्ष समेत अन्य परियोजनाओं की जमीनी स्थिति की भी पड़ताल की। सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि कुछ भी शेष कार्य हैं तो तत्काल पूरा करा लें। एजेंसियों विभागों को हैंडओवर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि लोकार्पण के बाद कोई समस्या न फंसे। इसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिलने लगे। दूसरी तरफ शिलापट्ट आदि को कंप्यूटराइज्ड लेखन आदि की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन पर आकार ले चुकी परियोजनाओं का वीडियो आदि भी बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है ताकि लोकार्पण के दौरान इसका प्रजेंटेशन किया जा सके। डीएम की ओर से संबंधित सभी विभागों को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। डिवाइडर की रंगाई पोताई के साथ ही टूटी सड़कों को भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा साफ सफाई आदि के मुकम्मल इंतजाम के भी निर्देश दिए जा चुके हैं।
1. केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट सिपेट का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर सीएसटीसी महगांव में Rs. 48.14 करोड़।
2. आईटीआई महगांव में Rs.14.16 करोड़।
3. राजघाट प्राथमिक विद्यालय आदमपुर जोन में Rs. 2.77 करोड़।
4. सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना में Rs.108.53 करोड़।
5. ट्रांस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना में Rs. 19.49 करोड़।
6. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर सोलर पावर में Rs. 17.24 करोड़।
7. सिस वरुणा में पेयजल संचालन पर कार्य में Rs. 7.41 करोड़।
8. कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाना से जुड़ी परियोजना में Rs. 15.03 करोड़।
9. नगर के घाट पर पंपिंग स्टेशन, सीवेज पंपिंग आदि- Rs. 9.64 करोड़।
10. कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट में Rs. 5.89 करोड़।
11. मुकीमगंज व मच्छोदरी क्षेत्र में सीवर लाइन परियोजना में Rs. 2.83 करोड़।
12. लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अरबन प्लेस मेकिंग में Rs. 8.50 करोड़।
13. करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण में Rs.15.78 करोड़।
14. पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवन 26.70 करोड़।
15. रायफल एवं पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माण में Rs. 5.04 करोड़।
16. 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग कुल लंबाई 152 किलोमीटर का निर्माण, चौड़ीकरण में Rs. 111.26 करोड़।
17. जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल योजना में Rs. 428.54 करोड़।