Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में त्योहारों के मद्देनजर देखते हुए सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने शुरू की फोकस सैंपलिंग।

यूपी: वाराणसी में त्योहारों के मद्देनजर देखते हुए सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने शुरू की फोकस सैंपलिंग।



वाराणसी। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 0.10 फीसदी ही है लेकिन बकरीद व सावन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के टूटने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से फोकस सैंपलिंग शुरू कराई है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को पहले दिन स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी-पटरी, सब्जी व फल विक्रेताओं की सैंपलिंग हुई। यह सैंपलिंग 25 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए अलग-अलग वर्ग और व्यवसाय से जुड़े लोगों की कैटेगरी बनी है। सीएमओ ने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग के पालन, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के कोरोना से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती।

1. 17 जुलाई 10 फीसदी ग्राम पंचायत। 

2. 18 जुलई कारागार, स्कूल, कॉलेज स्टाफ, नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, बाल संप्रेक्षा गृह और अनाथालय।

3. 19 जुलाई 10 फीसदी ग्राम पंचायतें।

4. 20 जुलाई रिक्शा व ई-रिक्शा चालक, टम्पो चालक, बस स्टैंड।

5. 21 जुलाई 10 फीसदी ग्राम पंचायतें।

6. 22 जुलाई मॉल, छोटे बाजार, किराना दुकान, भीड़ वाले इलाके। 

7. 23 जुलाई 10 फीसदी ग्राम पंचायतें।

8. 24 जुलाई सैलून, नाई, बुटिक, रेस्टोरेंट, ढ़ाबा, खाने-पीने की दुकान।

9. 25 जुलाई 10 फीसदी ग्राम पंचायतें।