Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बाजी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला के लगीं हाथ।

यूपी: जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बाजी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला के लगीं हाथ।


उत्तर प्रदेश। जौनपुर से हाई प्रोफाइल सियासी रोमांच के बीच शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बाजी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला के हाथ लगी। 83 सदस्यीय सदन में 43 वोट हासिल कर उन्होंने इस सीट पर कब्जा जमाते हुए सपा को बेदखल कर दिया।

मतदान के दिन ऐन वक्त पर यू टर्न लेते हुए अपना दल एस ने श्रीकला को समर्थन देने का एलान कर उनके जीत की राह आसान कर दी। उधर, भाजपा ने जब गठबंधन के तहत यह सीट अपना दल एस के लिए छोड़ी तो पार्टी के निर्णय को दरकिनार कर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की पुत्रवधू नीलम सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं और 28 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। इस सीट पर हैट्रिक लगाने के मंसूबे से उतरी सपा तीसरे स्थान पर रही और महज 12 सदस्यों का ही समर्थन हासिल हो सका।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यवस्था लागू होने के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित सीट पर किसी निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा हुआ है। यह इतिहास इस बार पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला ने अपनी जीत के साथ रचा। जिला पंचायत अध्यक्ष के पिछले चुनावों पर नजर डालें तो बीस साल बाद यह सीट महिला के लिए आरक्षित की गई थी। 1995 में भी यह सीट महिला के लिए आरक्षित थी, तब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई व्यवस्था के तहत हुए पहले चुनाव में भाजपा की श्रीमती कमला सिंह इस प्रतिष्ठित कुर्सी पर आसीन हुई थीं।

सन 2000 के चुनाव में यह सीट पिछड़ी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुई। तब बसपा की प्रभावती पाल ने इस पर कब्जा कर लिया था। 2005 में सीट अनारक्षित थी और तब दिलचस्प रणनीतिक जंग में सपा की कलावती यादव बीस छूटीं और जिला पंचायत अध्यक्ष बन गईं। 2010 में यह कुर्सी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुई और बसपा खेमे से अनीता सिद्धार्थ काबिज हुईं, लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं। उन्हें परास्त कर सपा की शारदा चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बन गईं।

2015 में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल कर सपा के राजबहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे। इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर रोमांचक सियासी मुकाबले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने सपा को बेदखल करते हुए 43 मत पाकर अपना परचम फहराया। भाजपा की बागी प्रत्याशी नीलम सिंह 28 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। सपा की निशी यादव को महज 12 मत मिले। मतदान के दिन ऐन वक्त पर अपना दल एस ने श्रीकला को समर्थन देकर उनकी जीत की राह आसान कर दी।