Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में आज डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे आईपीएस मुकुल गोयल।

यूपी: लखनऊ में आज डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे आईपीएस मुकुल गोयल।


उत्तर प्रदेश। डीजीपी मुकुल गोयल शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास वह डीजीपी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश सरकार ने बुधवार को उन्हें प्रदेश के डीजीपी पद पर नियुक्त किया था। वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में एडीजी आपरेशन्स के पद पर तैनात थे। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार की दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया। श्री गोयल ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह लखनऊ आएंगे और पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल के पास न केवल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है बल्कि वह एमबीए भी हैं। यही नहीं उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है और उनका फ्रंच भाषा में भी अच्छा दखल है। 

वह वाराणसी, मेरठ के साथ ही गोरखपुर, हाथरस, आजमगढ़ में एसएसपी पद पर तैनात रह चुके हैं। अब यूपी में तैनाती के बाद उन पर निष्पक्षता से विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। उनका प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य करने का लंबा अनुभव है। वह वर्ष 2004 में डीआईजी बने और कानपुर, आगरा व बरेली के डीआईजी रेंज रहे।

उन्हें वर्ष 2009 में आईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया। वह नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में आईजी के पद पर तैनात रहे। एडीजी बनने के बाद उन्हें वर्ष 2013 सितंबर से मई 2015 तक एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया। नवंबर-2016 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में ज्वाइन करने से पहले वह उत्तर प्रदेश में एडीजी सीबीसीआईडी व एडीजी रेलवे के पद पर भी तैनात रहे।