Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में बैंक प्रबंधक हत्याकांड का आखिरी आरोपित गिरफ्तार, लूट के साढ़े चार लाख बरामद।

यूपी: वाराणसी में बैंक प्रबंधक हत्याकांड का आखिरी आरोपित गिरफ्तार, लूट के साढ़े चार लाख बरामद।


वाराणसी। पंजाब नेशनल बैंक की करखियांव शाखा के प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या कर 20 लाख रुपये लूटने के मामले में फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को आखिरी आरोपित धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह गाजीपुर के शादियाबाद थानांतर्गत सुरहुपुर गांव का निवासी है।

उसके कब्जे से लूट के साढ़े चार लाख नकद, तमंचा, कारतूस व बैंक प्रबंधक के आधार व एटीएम कार्ड बरामद किए गए। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के सभी आरोपितों पर गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने आरोपित को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि गत नौ जून की शाम फूलपुर थाना क्षेत्र में बैंक प्रबंधक फूलचंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

इस दौरान बदमाश 20 लाख रुपये से भरा थैला लूट ले गए थे। जबकि 27 लाख से भरा दूसरा थैला पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया था। पैसा दोगुना करने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। बरामद रुपये में कुछ पर मडिय़ाहूं पीएनबी व कुछ पर करखियांव पीएनबी का टैग लगा है।

एसपी ग्रामीण के मुताबिक इस प्रकार इस सनसनीखेज वारदात का संपूर्ण राजफाश हो चुका है। शूटर सहित सभी 14 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं तथा लूटी गई रकम में से 18 लाख 750 रुपये व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हो चुके हैं। शेष रकम आरोपितों ने अय्याशी में खर्च कर दिए हैं।

आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी व उनकी टीम सहित सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक अरूण कुमार ङ्क्षसह शामिल थे।

पकडऩा तो दूर अब तक सुराग भी नहीं लगा सकी पुलिस- सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाश कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं। व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई है, लेकिन अब तक इनको पकडऩा तो दूर सुराग तक नहीं मिल सका है। स्थानीय एसटीएफ की इकाई भी इन पर हाथ नहीं रख सकी है। पुलिस का मुखबिर तंत्र व सर्विलांस भी इनके आगे नतमस्तक हैं।