Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में राजमिस्‍त्री का काम छोड़कर बना मोबाइल छिनैत, अधिक कमाने की चाह में बन गया अपराधी।

यूपी: वाराणसी में राजमिस्‍त्री का काम छोड़कर बना मोबाइल छिनैत, अधिक कमाने की चाह में बन गया अपराधी।


वाराणसी। एडीसीपी विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को मंडुआडीह थाने में चोरी व लूट की 19 मोबाइल बरामदगी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया। ज्ञात हो कि हरपालपुर लोहता निवासी अमित कुमार दुबे का बीती 18 जुलाई को रात 9 बजे चांदपुर चौराहे के पास से अपने घर हरपालपुर जा रहा था उसी दौरान गाड़ी सवार दो युवक मोबाइल छीन कर भाग गए।

पीड़ित ने इसकी जानकारी मंडुआडीह पुलिस को दी। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने उक्त बाइक के नम्बर की पड़ताल कर बाइक मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि बाइक मैंने जय कुमार चौहान निवासी गंगापुर थाना रोहनिया को बेच दिया है। इस पर पुलिस ने छानबीन के लिए जब जयकेश कुमार चौहान से पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को बरगलाया लेकिन बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे साथ एक अन्य लड़का श्याम सिंह चौहान रहता है जो मेरे ही गांव का है इस पर पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन दोनों ने बताया कि ये मंडुआडीह सहित शहर के कई क्षेत्रों में मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देते थे। बताया कि छिनैती के बाद अपने गांव के आस पास ही यह लोग मोबाइल बेच देते थे। मीडिया के समक्ष एक युवक ने बताया कि वह पहले राजगीर मिस्त्री का कार्य करता था।

लेकिन पैसे कमाने की चाह में छिनैती करने लगा। इन लोगों ने बताया कि हम लोग छीने गए मोबाइल को चार से पांच हजार में बेच देते थे। दोनों युवक जयकेश कुमार चौहान व श्याम सिंह चौहान के निशानदेही पर कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किए है। लूट व छिनैती की घटना में शामिल स्प्लेंडर बाइक को भी बरामद कर विधिक कार्रवाई कर रही है।