
UP news
यूपी: मथुरा में कोटवन बार्डर पर तीन दर्जन से ज्यादा खुली हैं ऑनलाइन टैक्स जमा की दुकान।
मथुरा। आनलाइन रोड टैक्स जमा करने की भी शातिरों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर ली। जगह-जगह साइबर कैफे खोलकर बैठे लोगों ने सरकार की वेबसाइट के समानांतर वेबसाइट खोल रखी है। कोटवन बार्डर पर इसके लिए तीन दर्जन से ज्यादा दुकानें खुली हुई हैं।
टैक्स की धनराशि सरकार की वेबसाइट पर जमा न कर समानांतर वेबसाइट पर जमा कर रहे हैं। इससे टैक्स की चोरी हो रही है। दूसरे राज्यों में प्रवेश करने पर मामला पकड़ में आ जाता है। ऐसी जानकारी परिवहन विभाग को मिल रही हैं। मगर, अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।
रोड टैक्स आन लाइन जमा किए जाने की व्यवस्था है। एक राज्य से दूसरे राज्य में वाहनों के प्रवेश करने पर रोड टैक्स वसूल जा रहा है। आनलाइन टैक्स जमा कोसीकलां में उत्तर प्रदेश के कोटवन बार्डर और हरियाणा की सीमा में करीब तीन दर्जन लोग साइबर कैफे खोलकर बैठे हैं। हाईवे किनारे खुली इन दुकानों की जानकारी परिवहन विभाग को भी है। यह वाहनों को रोड टैक्स आनलाइन जमा करने का कार्य कर रहे हैं।
शातिर दिमाग साइबर कैफे संचालक सरकारी वेबसाइट पर टैक्स जमा न कर इसी वेबसाइट के समानांतर बनाई दूसरी वेबसाइट से जमा करने का काम कर रहे हैं। जो टैक्स जमा किया जा रहा है, उसकी रसीद भी वह वाहन चालक को निकाल कर दे रहे हैं। इसके लिए शातिर कापी साफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं। इस रसीद में रोड टैक्स जमा होना को दर्शाया जा रहा है।
पर हकीकत में में टैक्स की प्राप्त धनराशि सरकारी वेबसाइट पर जमा न होकर समानांतर वेबसाइट पर जमा हो रही है। जब वाहन चालक दूसरे राज्य में चेकिग के दौरान इस रसीद को दिखाते तब, उनके साथ की जा रही धोखाधड़ी उजागर होती है। धोखाधड़ी के शिकार हुए चालक वापस लौटकर नहीं आते हैं। इस तरह की शिकायतें परिवहन विभाग को मिल रही है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज मिश्रा से वार्ता करेंगे। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी। अभी तक किसी वाहन चालक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। विजिलेंस के छापे के बाद बदले हालात दिख रहे हैं।