Headlines
Loading...
यूपी : प्रेमी को घर बुलाने में बाधा बनती थी मां, कलयुगी बेटी ने करवा दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी : प्रेमी को घर बुलाने में बाधा बनती थी मां, कलयुगी बेटी ने करवा दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

 उन्नाव । जिले में एक कलयुगी बेटी ने अपने आशिक के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. दरअसल, बेटी अपने आशिक को मिलने के लिए घर बुलाया करती थी. बेटी के प्रेमी का घर आना उसकी मां को गवारा न था. जब इश्क का भूत सर आंखो पर चढ़ा तो मां दुश्मन बन गयी और दोनों ने मिल कर मां के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिसिया तफ्तीश में दोनों प्रेमी युगलों ने हत्या का जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने बेटी व उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर गांव में कल सुबह एक घर के आंगन में खून से लथपथ महिला (पप्पी) का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. मां बचाने के लिए चीखती चिल्लाती रही, लेकिन बेटी ने कान में उंगली डालकर मां की तरफ देखा भी नहीं. प्रेमी मां पर वार करता रहा और पीट पीट कर मार मौत के घाट उतार दिया.



घटना का खुलासा करते हुए एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि उन्नाव हुसैन नगर में 50 साल की महिला की हत्या की गई थी जिस पर थाने में मामला पंजीकृत हुआ था. पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना एक चुनौती थी. रात में किसी व्यक्ति द्वारा यह हत्या की गई थी. इसके लिए एसओजी टीम और कोतवाली थाने की कई टीमों को लगाया गया था. 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.


घटना की पूरी छानबीन की गई तो यह मालूम हुआ कि उनके घर के पड़ोस में ही रहने वाला अयूब उर्फ सलमान जिसकी उम्र 26 साल है वह मृतका की लड़की के साथ मित्रता रखता था जिसका लड़की की मां विरोध करती थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और सलमान ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गया.