Headlines
Loading...
यूपी : नाइट कर्फ्यू में फिर ढील, अब रात दस बजे से सुबह छह तक

यूपी : नाइट कर्फ्यू में फिर ढील, अब रात दस बजे से सुबह छह तक

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होता देख प्रदेश सरकार राहत देने में भी कदम आगे बढ़ा रही है। लॉकडाउन के बाद कोरोना ​​​​​कर्फ्यू समाप्त करने के साथ ही सरकार ने अब नाइट ​​​​​कर्फ्यूमें भी राहत दी है। नाइट कफर्यू अब रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। पहले यह रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक था। प्रदेश में अभी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में प्रदेश में नाइट ​​​​​कर्फ्यू में ढील देने का निर्देश दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में अब रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक ​​​​​कर्फ्यूर हेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम है। अब यहां पर कोरोना महामारी की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। इतना ही नहीं 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार बेहद सतर्क है। इसके साथ ही सरकार जन-जीवन को पूरी तरह से सामान्य करने के प्रयास में है। सरकार ने सतर्कता के लिए अब प्रदेश में ​​​​​कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया है।