Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लापरवाही पर नोटिस।

यूपी: वाराणसी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लापरवाही पर नोटिस।


वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। आराजी लाइन में तीन तथा चिरईगांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण में लापरवाही पर सीडीपीओ व खंड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा। श्रमिक पंजीयन व प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लक्ष्यों के संबंध में स्पष्टता न होने पर श्रम आयुक्त को चेतावनी दी। 

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से किसी की सहभागिता न होने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लघु सिंचाई, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग व श्रम विभाग को योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिया। निराश्रित गोवंश के शत प्रतिशत संरक्षण को कहा। 

प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति के लिए चरणबद्ध काम कराने को कहा। डीएसओ से राशन की रिक्त दुकानों पर नियुक्ति के लिए जुलाई तक का समय दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। 

महाप्रबंधक दूग्ध विकास को 11 निष्क्रिय समितियों के पुनर्गठन के लिए कहा। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के अभ्यर्थियों का डाटा देने का निर्देश दिया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना अंतर्गत आवंटित लक्ष्य की पूर्ति तीन माह में करें। पौधरोपण कार्यक्रम को पूरी सजगता से करने के लिए कहा।