UP news
यूपी: वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स सिगरा स्टेडियम में अब लड़कियां भी खेल सकेगी कुश्ती।
वाराणसी। वह दिन अब दूर नहीं जब हमारी लड़कियां भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल लाएंगी। ऐसा संभव होगा स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया साई के प्रयास से । साई की ओर से प्रदेश भर के सभी जनपद में एक-एक खेल का आवंटन किया गया है। खेलों में पदक लाने के लिए एक जनपद-एक खेल योजना के तहत वाराणसी जनपद को कुश्ती का आवंटन हुआ है। इसके तहत सिगरा स्टेडियम में कुश्ती का सेंटर तैयार होगा। यहां महिला और पुरुप पहलवानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा।
इसके तहत सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में साई की ओर से सेंटर स्थापित कर सालाना पांच लाख रुपये आवंटित किया जाएगा। इसमें दो लाख रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे। अस्थायी तौर पर 12 महीने के लिए कोच रखा जाना है। कोच को भी इसी धनराशि से 25-25 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। अन्य धनराशि भी सेंटर संचालन के लिए ही खर्च की जानी है। अस्थायी कोच राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होगा। क्षेत्रीय खेल अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की संख्या व उम्र का निर्धारण बाकी है। जल्द ही सेंटर संचालित होने लगेगा।