
UP news
यूपी: वाराणसी में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की अब जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपलिंग होगी।
वाराणसी। डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई केस अभी नहीं मिला है, लेकिन गोरखपुर, देवरिया निवासी दो मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि के बाद शासन, प्रशासन सतर्क हो गया है। एयरपोर्ट और स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा से आने वाले यात्रियों का सैंपल लेकर उसे आईएमएस बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा, जिससे नए संक्रमण से निपटने में मदद मिल सके।
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें कैंट रेलवे स्टेशन , मंडुवाडीह, सिटी स्टेशन, एयरपोर्ट और रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों की रोजाना सैंपलिंग कर रही हैं। इसके लिए सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय के निर्देशन वाली टीम लोगों की जांच कर सभी की सूची तैयार कर रही है। इसमें यात्रा कर आने वाले स्थान, नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा तैयार कर सीएमओ ऑफिस भी दिया जाता है।
इससे किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसके बारे में समय से जानकारी मिल सके । साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। अगर कोई मरीज मिला भी तो उसके इलाज की पूरी व्यवस्था है।
बृहस्पतिवार को नौ साल की एक बच्ची समेत सात नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें भी संक्रमित बच्ची समेत दो मरीजों का रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल सका है। बृहस्पतिवार को मिली 5819 सैंपल की रिपोर्ट में नौ साल की संक्रमित बच्ची, 17 साल के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट, संत अतुलानंद एकेडमी होलापुर, दरेखु, कैंसर अस्पताल में नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा होम आईसोलेशन में 12 लोग स्वस्थ हुए। अब कुल 82203 मरीजों में 81461 के डिस्चार्ज, 773 की मौत के बाद केवल 69 एक्टिव मरीज हैं। बृहस्पतिवार को 5 साल तक के 136 बच्चे, 6 से 12 साल तक 201 और 13 से 18 साल तक के 269 बच्चों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में महिलाओं में गजब उत्साह दिख रहा है। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए काउंटर खुलने से पहले ही यहां महिलाओं की लाइन लगनी शुरू हो जा रही है। बृहस्पतिवार को महिला अस्पताल कबीरचौरा, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर, आयुर्वेद कॉलेज सहित अन्य टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्ड लेकर महिलाएं लाइन में लगी रही।
इधर केंद्रों पर महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही यहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है, जिससे कि उन्हें कोई परेशानी न हो। जिले में अब तक हुए कुल 9,53,576 टीकाकरण में 3,86,991 महिलाओं ने टीका लगवा लिया है, जबकि 566349 पुरुषों का टीकाकरण हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को दुर्गाकुंड स्थित राजकीय वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 95 वर्षीय रामकली देवी ने भी कोरोना का टीका लगवाया। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय के निर्देशन में लगे शिविर में 80 वर्ष की सुमन, श्यामा गोस्वामी, 78 वर्ष की माता शोभा माली, 68 वर्षीय इंद्रा देवी, मीनाक्षी भट्टाचार्या, 67 वर्षीय सुभ्रोतो, 66 वर्षीय कुंवारी देवी तथा विजया देवी , 63 वर्षीय माता सोनाली देवी सहित अन्य लोगों को टीका लगाने के साथ ही इससे बचाव के बारे में बताया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम के अधीक्षक देव शरण सिंह , यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. साहिद, रीतू सिंह आदि मौजूद रहे।