Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के बीएचयू में अब बीस हजार छात्र घर बैठे देंगे सेमेस्टर परीक्षा।

यूपी: वाराणसी के बीएचयू में अब बीस हजार छात्र घर बैठे देंगे सेमेस्टर परीक्षा।


वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं इसी सप्ताह के अंत से शुरू होने वाली हैं। आकलन है कि करीब 20 हजार से छात्र एक साथ घर और हास्टलों में बैठे यह ओपन बुक एग्जाम में हिस्सा लेंगे। यह सेमेस्टर परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त एक माह तक चलेगी। वहीं पीएचडी , यूजी-पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं 11 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेंगी। बीएचयू ने हर विभाग का परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया है।

यह परीक्षा आनलाइन ओपन बुक एग्जाम यानी कि ओबीई की तर्ज पर होगा। ओपन बुक एग्जाम के तहत छात्र किताब साथ में लेकर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। सामान्य तौर पर प्रश्नपत्र में आठ सवाल होते हैं, जिनमें से चार के जवाब देने होते हैं और इनमें प्रत्येक के अंक 17.5 निर्धारित होते हैं। 

विश्वविद्यालय से दूर घर बैठे छात्र अपने परीक्षा अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर नजदीकी सीएससी कामन सर्विस सेंटर पर भी संपर्क कर दे सकते हैं। छात्रों को विश्वविद्यालय की परीक्षा पोर्टल से प्रश्नपत्र डाउनलोड करना होगा उसके बाद सादे पेज पर अपना उत्तर लिखना है। निर्धारित समय यानी की साढ़े चार घंटे के बाद उत्तर वाले पेज को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यदि किसी कारणवश पोर्टल पर उत्तरपुस्तिका अपलोड नहीं हो पाती है तो उसे विभाग के द्वारा प्रदत्त मेल पर प्रेषित करना होगा। 

यह सब कुछ निर्धारित अवधि के भीतर ही कर देना है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी अब छात्रों के लिए खोली जा रही है। इस फैसले के बाद छात्रों में काफी खुशी का माहौल है। मंगलवार से यहां सौ छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि क्रास वेंटिलेशन न होने के कारण साइबर लाइब्रेरी अभी खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि क्रास वेंटिलेशन न होने से कोरोना का खतरा काफी बढ़ जाता है। फिलहाल सेमेस्टर एग्जाम और छात्र दबाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। जो सौ छात्र लाइब्रेरी में आएंगे उनके लिए टोकन सिस्टम रखा गया है। 

पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर छात्रों को सुबह 9 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। सेंट्रल लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन प्रो.डीके सिंह ने बताया कि लाइब्रेरी के पुराने भवन में मुख्य हाल में पचास छात्र बैठेंगे, जबकि शेष छात्र टेक्स्ट बुक और थीसिस सेक्शन में होंगे। सभी छात्रों के लिए शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सीटिंग व्यवस्था बना दी गई है। प्रो. ङ्क्षसह ने कहा कि साइबर लाइब्रेरी भले ही नहीं खुल रही है, लेकिन अब सभी छात्र उसकी सुविधाओं को अपने घर से प्राप्त कर सकेंगे।

पीएचडी और फैकल्टी के अलावा अब बीएचयू के यूजी और पीजी के छात्रों को भी आन डिमांड इसके एक्सेस की सुविधा दी जा रही है। बीएचयू वाइफाई के लागिन और पासवर्ड की सहायता से छात्र साइबर लाइब्रेरी की सेवाओं का उपभोग कर सकता है। बता दें कि विगत कई दिनों से बीएचयू के छात्र लाइब्रेरी खोलने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद विवि प्रशासन को लाइब्रेरी खोलनी पड़ी।