UP news
यूपी: प्रियंका गांधी की पहल पर वाराणसी का मूक विमंदित बेटा राजेश सोनकर लौटा अपने घर
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पहल पर राजस्थान सरकार ने शनिवार को बनारस के औरंगाबाद निवासी मूक विमंदित बेटा राजेश सोनकर को घर पहुंचाया। करीब 20 दिन पहले वह भटककर किसी ट्रैन में बैठ गया था। उसके बाद से उसकी मां मीता सोनकर उसे खोज रही थी। इस मामले को किसी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
पोस्ट के वायरल होने के बाद किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने उसे प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग कर दिया। दो दिन पूर्व राजेश सोनकर की फोटो राजस्थान के बूंदी में वायरल हो गयी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने जब इस पोस्ट को देखा तो उन्होंने राजस्थान सरकार के प्रवासी सहायता टीम को उसे बनारस पहुंचाने का निर्देश दिया। उसके बाद माता मीता सोनकर को प्रवासी सहायता टीम के प्रभारी चर्मेश शर्मा ने पार्टी के खर्चे से माता को राजस्थान बुलवाया।पहचान कराने के बाद वहां से कार द्वारा दोनों को बनारस भेजा गया।
बनारस पहुंचने पर पूर्व विधायक अजय राय ने माता और पुत्र का स्वागत किया। बेटे से मिलने के बाद राजेश की मां प्रियंका गांधी वाड्रा का बार-बार सुक्रिया अदा कर रही है। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि एक मां का बेटा से दूर होना बहुत मार्मिक होता है। प्रियंका गांधी के पहल की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि हम लोग यूपी में उनके नेतृत्व में संघर्ष कर रहे हैं।