Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू एमसीएच विंग में ओपीडी शुरू, पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़।

यूपी: वाराणसी बीएचयू एमसीएच विंग में ओपीडी शुरू, पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़।


वाराणसी। बीएचयू अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में सोमवार से ओपीडी शुरू हो गई। पहले दिन यहां महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। ओपीडी हॉल में जिस तरह महिलाएं एक दूसरे के पास खड़ी रही, उससे सामाजिक दूरी का पालन भी होता नहीं दिखा। ऐसा नहीं है कि यहां देखरेख के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं थी लेकिन उनकी नजर भी इस पर नहीं पड़ी। इधर पहले दिन 50 से अधिक महिलाएं देखी गई। 

एमएस ऑफिस के बगल में बने पांच मंजिला एमसीएच विंग में नवजात बच्चों के जांच, इलाज और भर्ती की सुविधा है। 100 बेड वाले विंग के भूतल पर ओपीडी सोमवार को शुरू हुई। वाराणसी और आसपास के जिलों से पहुंची महिलाओं ने पहले सुबह पंजीकरण कराया, इसके बाद चिकित्सकों को दिखाया।

इस दौरान स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक मेजर डॉ. अंजली रानी ने महिलाओं को परामर्श देने के साथ ही सेहत पर विशेष ध्यान देते रहने की सलाह दी। इस दौरान महिलाओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि जल्द ही यहां भर्ती, ऑपरेशन, जांच सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी। 

इसके बाद दूरदराज से आने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा। तब तक पुरानी जगह पर ही ऑपरेशन होंगे। एमसीएच विंग में नवजात बच्चों के लिए भी मंगलवार से हाई रिस्क क्लीनिक यानी ओपीडी की शुरुआत होगी। एमएस ने बताया कि चिकित्सकों की तैनाती सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल यहां गंभीर बच्चों को देखा जाएगा। मंगलवार के अलावा शुक्रवार को भी यह क्लीनिक चलेगी।