UP news
यूपी : कन्नौज में जामा मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ाने की रोक की अफवाह पर भड़के लोग।
यूपी: कन्नौज शहर की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर दो गुटों में समझौता कराने की पहल के बीच विवाद बढ़ गया। कहा जा रहा है इसी पर किसी ने अफवाह फैला दी कि प्रशासन ने शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ाने पर रोक लगाने को कह दिया। इससे एक गुट के लोग भड़क गए।
प्रशासन के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में शुक्रवार की देर रात कलक्ट्रेट पहुंच गए। वहां एडीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस का अमला वहां पहुंच गया।
किसी तरह समझा कर सभी को फिर से कोतवाली भेजा गया। वहां सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में दोनों पक्ष की बात सुनकर विवाद को खत्म कर आपसी सुलह से मामले के निपटारा की कोशिश की जा रही है।
हालांकि अफसर इस मामले पर कुछ बोलने से बच रहे हैं। एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया को दोनों पक्ष को बैठाकर मामले का निपटारा कराया जा रहा है। नमाज को रोकने जैसी कोई बात नहीं है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में अफसरों की मौजूदगी में बैठक चल रही थी।