
UP news
यूपी: वाराणसी में घंटों लाइन में लगने के बाद बिना टीका लगवाए लौटे लोग।
वाराणसी। कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों की जद्दोजहद जारी है। बुधवार को महिला अस्पताल, इएसआईसी अस्पताल, एसवीएम भेलूपुर में स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक होती रही। भीड़ अधिक होने से लोग धक्कामुक्की करते रहे। काशी विद्यापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही सैकड़ों लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि टीकाकरण नहीं होगा तो खीज गए। इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।
लोगों का कहना था कि अगर अस्पताल प्रशासन की ओर से टीकाकरण नहीं होने के बाबत नोटिस चस्पा कर दी जाती तो समय बेकार न जाता। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन सिंह का कहना है पीएचसी पर टीकाकरण के लिए भीड़ होने से नसबंदी, फाइलेरिया जैसे कार्यक्रम प्रभावित हो रहे थे। अब गांवो में कैंप लगाकर टीकाकरण होगा।