Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में फुलवरिया फोरलेन आरओबी को मिला टेंडर, काम खत्‍म करने की समय सीमा हुई तय।

यूपी: वाराणसी में फुलवरिया फोरलेन आरओबी को मिला टेंडर, काम खत्‍म करने की समय सीमा हुई तय।


वाराणसी। फुलवरिया फोरलेन में पडऩे वाले दोनों रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी की निविदा टेंडर खुल गई है। रेलवे प्रशासन से ग्रीन सिग्नल मिलने के साथ ही राजकीय सेतु निगम ने टेंडर निकाला था। टेक्निकल बिड फाइनल होने के बाद निविदा खोली गई। वहीं, लोक निर्माण विभाग ने भी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है जिससे अक्टूबर माह तक हरहाल में काम पूरा हो सके। दोनों विभागों को काम खत्म करने की समयसीमा तय कर दी गई है।

फुलवरिया फोरलेन में एक-एक बाधा दूर होने के साथ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। फुलवरिया फोरलेन के निर्माण में रेलवे प्रशासन और सेना की जमीन रास्ते में पड़ रही थी। जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन की समस्या दूर हो गई। उसी हिसाब से पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम भी काम करता रहा। रेलवे के सम्पार-चार और पांच पर आरओबी बनना है। यहां तकनीकी काम के चलते राजकीय सेतु निगम ने टेंडर निकाला था।

फुलवरिया फोरलेन की दूरी-5.3 किलोमीटर लागत 60 करोड़, जमीन मुआवजा-110 करोड़। लहरतारा फुलवरिया शिवपुर सम्पार चार पर आरओबी लंबाई 627.280 मीटर, लागत 5437.47 लाख, कार्य प्रारंभ अप्रैल 2018। लहरतारा फुलवरिया शिवपुर सम्पार पांच पर आरओबी लंबाई 643.630 मीटर, लागत 5260.51 लाख, कार्य प्रारंभ अप्रैल 2019।

बता दें कि आने वाले दिनों में यह काम भी सीएम और पीएम की प्राथमिकता में होने की वजह से काम को जल्‍द पूरा करने का दबाव भी है। ऐसे में फोरलेन सड़क का काम जल्‍द पूरा होने से इसका लाभ भी शहर के लोगों को जल्‍द ही मिलने लगेगा। माना जा रहा है कि शहर में विकास कार्यों को लेकर सीएम के दिशा निर्देशों के बाद ही काफी हद तक तैयारियों को प्रशासन अमलीजामा पहना पा रहा है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में कई प्रमुख मार्गों पर जाम तो कम होगा ही साथ ही यातायात भी काफी सुगम हो जाएगा।