
UP news
यूपी: वाराणसी के गोदौलिया में चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण।
वाराणसी। गोदौलिया में चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने गुरवार को किया। यह बनारस का पहला मल्टी लेवल पार्किंग है। इस पार्किंग से शहरी क्षेत्र में यातायात की समास्या का निदान होगा। सडक पर वाहनों को रखने की समस्या से भी बनारस के लोगों को निजात मिल गई है। इससे गोदौलिया, दशाश्वमेध समेत आसपास का इलाका जाम से मुक्त हो जाएगा।
वाराणसी का गोदौलिया बाजार, काशी के धार्मिक स्थलों तक जाने के मुख्य मार्गों में से एक है। इस इलाक़े में यातायात का भार ज्यादा होता है। इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया करते थे। जाम से निज़ात दिलाने के लिए गोदौलिया के तांगा स्टैंड की जगह अब मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा हो गया है। ग्राउंड प्लस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग है। पार्किंग तीन कमर्शियल लिफ्ट से लैस है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी ने संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू हुई थी लेकिन कोरोना ने ब्रेक लगा दिया। 17 अप्रैल को निविदा खोली जानी थी जो नहीं खुली। हालांकि, चुनी गई फर्म या व्यक्ति को जिम्मेदारी तभी सौंपी जाएगी जब तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मॉक ड्रिल में उसकी दक्षता परख ली गई है। यह बनारस का पहला मल्टी लेवल पार्किंग है।
इसमें 375 वाहन खड़ा करने की क्षमता है। इन वाहनों को ऊपरी मंजिल तक ले जाने के लिए तीन लिफ्ट स्थापित की गई है। दो लिफ्ट निकासी व प्रवेश के लिए है तो तीसरी लिफ्ट सर्विस के लिए है। यह इमरजेंसी सेवा में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके निर्माण में 21.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
1. 05 मय भूतल ग्राउंड प्लस फोर फ्लोर। 2. 03 व्यवसायिक लिफ्ट। 3. 375 गाडिय़ों की क्षमता। 4. 30 दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर। 5. 01 पुलिस बूथ। 6. 01 जलकल पंपिंग रूम। 7. 01 सूचना डेस्क।
1. टेंडर फीस नॉन रिफ्रंडेबल 10 हजार प्लस जीएसटी।
2. अर्नेस्ट मनी डिपाजिट दो लाख रुपये।
3. लास्ट डेट एंड टाइम आफ आनलाइन बिड सबमिशन 16 अप्रैल शाम चार बजे तक।
4. डेट एंड टाइम फार आनलाइन टेक्निकल बिड ओपनिंग 17 अप्रैल शाम चार बजे तक।