Headlines
Loading...
यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का करेगें उद्घाटन।

यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का करेगें उद्घाटन।


उत्तर प्रदेश। स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिहाज से राज्य सरकार इस महीने जनता को 9 नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को मीडिया को बताया कि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ सभी 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब एक साथ इतने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होना है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में हालात काफी खराब थे और लोगों ने प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को लेकर काफी सवाल उठाए थे।


चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ये नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं। बयान के मुताबिक, इन कॉलेजों में 450 से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि 9 जिलों में ये नए मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। कोरोना की दूसरी लहर में सूबे में अस्पतालों की कमी को लेकर काफी बात की गई थी, लेकिन एक साथ 9-9 मेडिकल कॉलेज खुलने से यह कमी कुछ हद तक दूर हो पाएगी।