Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली में नक्सलियों की टोह में पुलिस और पीएसी के जवानों ने किया सघन कांबिंग।

यूपी: चंदौली में नक्सलियों की टोह में पुलिस और पीएसी के जवानों ने किया सघन कांबिंग।

                                   आशीष रघुवंशी उर्फ़ राहुल

चंदौली। एडिशनल एसपी अनिल कुमार और सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया। रविवार को नक्सली गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों ने क्षेत्र के नौगढ़, कहुअवाघाट, चिकनी के जंगलों में पशु अड़ारो, गुफाओं, जल स्रोतों, पर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। माना जाता है कि मानसून के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्‍सल गतिविधि बढ़ जाती है और क्षेत्र में कई बार नक्‍सलियों की गतिविधि भी बारिश के दौरान देखी गई है। 

कांबिंग में जवानों ने जंगलों में निवास कर रहे ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ किया और जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें। जवानों ने पथरीले रास्ते से होते हुए झाड़ियों से प्रवेश करते हुए पहाड़ी रास्तों पर पहुंचकर सीओ नक्सल ने जंगल में निवास कर रहे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने के साथ खुद को भी बचाएं। ताकि खुद के साथ ही आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकें। 

ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग हमेशा मास्‍क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। बाजार अथवा राशन की दुकानों बैंकों में जाते समय मास्क लगाकर ही जाएं अपने आसपास साफ सफाई रखें और अपने हाथों को दिन भर में कई बार अच्छी तरह धोकर ही भोजन करें। कांबिंग में इंचार्ज थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस और पीएसी के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान दूसरे राज्‍य की सीमा से सटे गांवों में विशेष सतर्कता के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों ने जारी किए। वहीं सूत्रों को भी टीम ने इस पूरे सीजन में सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है ताकि क्षेत्र में दोबारा नक्‍सली गतिविधि न हो सके।