
UP news
यूपी: प्रयागराज पुलिस किसान के मोबाइल की काल डीटेल से हत्या का होगा पर्दाफाश।
प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार रात मारे गए 42 वर्षीय किसान राकेश पाल की कत्ल का राज अब उसके मोबाइल फोन से खुलेगा। ऐसा दावा पुलिस कर रही है। पुलिस राकेश के मोबाइल की काल डीटेल रिपोर्ट निकलवा रही है। इससे साफ हो जाएगा कि वह शुक्रवार रात किसके साथ बाइक से खेत तक गया था और किस-किस के साथ शराब पी थी।
अभी तक कत्ल की वजह भी अब तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साथ चलने वाले बाइक सवार युवक व दूसरों के बारे में सुराग जुटा रही है। शनिवार देर रात कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए भी उठाया गया मगर अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
राकेश पाल पुत्र श्रीनाथ पाल गांव में अपनी पत्नी सोनाक्षी व तीन बच्चों के साथ रहता था। वह किसानी करता था और सैदपुर तिराहे के पास साइकिल पंक्चर की दुकान भी थी। खेत में ट्यूबवेल है, जहां उसके भाई का परिवार रहता है। घरवालों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे राकेश घर से निकला और फिर लौटकर वापस नहीं आया। वह अक्सर पंक्चर दुकान वाले मकान व ट्यूबवेल पर भी रुक जाता था। रात करीब आठ बजे के बाद मोबाइल बंद हो गया तो घरवालों ने सोचा शायद ट्यूबवेल पर होंगे।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राकेश की लाश देखी तो सनसनी फैल गई। रोते-बिलखते स्वजनों के साथ ही एसपी सिटी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ दूर पर बाइक खड़ी थी। जबकि लाश के पास ही बीयर, शराब की खाली शीशी, सिगरेट के जले हुए टुकड़े व नमकीन के खाली पैकेट मिले है। पहले यह माना जा रहा था कि धारदार हथियार से हत्या की गई, लेकिन शव का पोस्टमार्टम होने पर पता चला कि सिर पर दो गोली भी मारी गई थी।