Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में बकरीद की तैयारियां पूरी, सुबह मनेगा कुर्बानी का पर्व।

यूपी: आजमगढ़ में बकरीद की तैयारियां पूरी, सुबह मनेगा कुर्बानी का पर्व।


आजमगढ़। कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा बकरीद की तैयारियां मंगलवार को पूर्ण कर ली गईं। कुर्बानी के लिए लोग बकरे आदि की खरीदारी कर चुके हैं। हर तरफ कुर्बानी के पर्व को लेकर उत्साह का माहौल दिखा। आखिरी दिन तक बकरों की खरीदारी का दौर जारी रहा तो दूसरी ओर बकरों का बाजार रात तक कारोबारियों को राहत देगा। 

त्योहार के नाते देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल रही और दुकानें भी खुली रहीं। आखिरी दिन कुर्ता-पायजामा, जूता-चप्पल, रुमाल, टोपी और सौंदर्य प्रसाधन आदि की जमकर खरीदारी की गई। लाकडाउन की बंदिशों के बाद त्योहार पर बाजारों में भीड़ देख दुकानदार भी उत्साहित दिखे। शहर में सर्वाधिक भीड़ तकिया, कोट, बाजबहादुर मोहल्लों में रही तो मुबारकपुर कस्बा देर रात तक गुलजार रहा। 

दूसरी ओर पर्व को देखते हुए लोग घरों की साफ-सफाई में व्यस्त रहे। शाम के समय महिलाओं द्वारा पकवान बनाए गए।मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शाकाहारी व्यंजनों का खास प्रबंध किया गया। त्योहार का खास आइटम सेवइयों की खरीदारी लोगों ने इसलिए भी की कि शाकाहारी दोस्तों को कोई दिक्कत न हो।

वहीं अंचलों में भी कुर्बानी के लिए लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार बकरों की खरीदारी की। पर्व को लेकर मुस्लिम बंधुओं में उत्साह दिखा। अधिकारियों ने भी बैठकों के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। दूसरी ओर अपने बजट के अनुसार लोग खरीदारी की तैयारी में दिन भर लगे रहे। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने चक्रमण कर बकरीद की तैयारियों को लेकर जायजा लेने के साथ कोरोना संक्रमण और अन्‍य तैयारियों के बाबत लोगों को हिदायत भी दी।