UP news
यूपी: वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रोटरी क्लब के सहयोग से टीवी पर सीखेंगे अक्षर ज्ञान।
वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी स्मार्ट एजूकेशन सिस्टम का हिस्सा बनेंगे। उन्हें मॉर्डन तकनीक से शिक्षा का ककहरा सिखाया जाएगा। टेलीविजन सेट के जरिए उन्हें समसामयिक विषयों की जानकारी मिलेगी। पढ़ाई के साथ -साथ उनका मनोरंजन भी होगा। इसी नई सोच के साथ रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से प्राथमिक विद्यालय और पूर्व प्राथमिक विद्यालय को ई लार्निंग किट उपलब्ध कराया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर और पांडेयपुर स्थित कन्या पूर्व प्रथमिक विद्यालय में टेलीविजन सेट और पेनड्राइव का वितरण किया गया। यहां क्लब के सेवा कार्य के तहत हुए बोरिंग, वाश बेसिन निर्माण, पानी टंकी, आरओ वाटर फिल्टर का लोकार्पण हुआ।
स्कूल के अध्यापकों को फ्री हैंड सैनिटाइजर भी बांटा गया। अगले दिन बुधवार को बछाव के बेटावर पूर्व प्रथमिक विद्यालय में क्लब के द्वारा हुए विकास कार्य का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सह मंडलाध्यक्ष रो. हेमंत अग्रवाल मौजूद रहे। मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष सीए रो. शिशिर कुमार उपाध्याय, रो. शरद अग्रवाल, अजय जायसवाल, रितुपर्णा उपस्थित रही। रो. पंकज अग्रवल ने आभार जताया।