Headlines
Loading...
यूपी: बलिया में अगस्त में शुरू होगा पूर्वांचल का पहला अत्याधुनिक ट्रांसमिशन उपकेंद्र, तीन जिलों के जुड़ेंगे सौ सब स्टेशन।

यूपी: बलिया में अगस्त में शुरू होगा पूर्वांचल का पहला अत्याधुनिक ट्रांसमिशन उपकेंद्र, तीन जिलों के जुड़ेंगे सौ सब स्टेशन।


बलिया। रसड़ा तहसील के नागपुर गांव कताई मिल की भूमि पर में उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 424 करोड़ की लागत से 10 हेक्टेयर की भूमि पर बन रहा पूर्वांचल का पहला 400 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र अब अंतिम दौर में है। निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इसे अगस्त माह में चालू करने की तैयारी है। यह कार्य दो साल पहले शुरू किया गया था। इस ट्रांसमिशन से बलिया के अलावा मऊ व गाजीपुर के 33 केवी क्षमता वाले 100 से अधिक सब स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। 

बलिया जिले के रसड़ा व चितबड़ागांव समेत 10 लाख लोगोें को सीधा लाभ मिलेगा। गर्मी में निर्बाध बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। कार्यदायी एजेंसी बीएचएल की मानें तो यह ट्रांसमिशन सिस्टम पूरी तरह आटोमेटिक होगा। गैस इंसुलेटेड सिस्टम के जरिये लोड को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस तकनीक पर बनने वाली यह हाईटेक ट्रांसमिशन यूनिट पूर्वांचल में पहली है।

यह ट्रांसमिशन यूनिट जब ग्रिड से जुड़ेगी तो बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रोजेक्ट के सिविल इंजीनियर पुनीत कुमार, सहायक अभियंता शशि गौरव व जेई नवीन कुमार ने बताया कि यह सब स्टेशन पूरी तरह आटोमेटिक है। एक ही कमरे से इसे शत प्रतिशत नियंत्रित किया जायेगा। 

पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि अप्रैल माह तय थी, लेकिन कोरोना महामारी और बारिश के चलते काम काफी विलंब हो गया। कुछ तकनीकी दिक्कतें भी सामने आईं थी। अब इसे अगस्त तक हर हाल में चालू किया जाना है।