Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में रेल मंत्री पीयूष गोयल एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले कि रेलवे में बेहतरी के लिए दें सुझाव।

यूपी: वाराणसी में रेल मंत्री पीयूष गोयल एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले कि रेलवे में बेहतरी के लिए दें सुझाव।


वाराणसी। रेल इंजन कारखाना में 17 पर्यवेक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। कीॢत कक्ष में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पीयूष गोयल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से वार्ता कर रेलवे सेवा में अधिक सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। कहा कि आप सभी ने लंबा वक्त गुजारा है रेलवे के कार्यों को करते हुए। अब तक जो अनुभव मिला है उस आधार पर कितना सुधार जरूरी है उसका उल्लेख आप सबको निश्चित करना चाहिए। इस क्रम में अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति शुभकामना व्यक्त किया। महाप्रबंधक अंजली गोयल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समारोह में जुड़ी रहीं। 

बरेका से सेवानिवृत्त होने वालों में वरिष्ठ टेक्नीशियन टेक्नीशियन विद्युत अष्टभुजा मिश्रा भी हैं। वे उत्तर प्रदेश लोक नाट्य विधा नौटंकी के विशेषज्ञ हैं। समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह की ओर से सेवानिवृत्त बरेका कर्मियों को मेडल व फोल्डर भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

एक माह में बरेका ने 33 रेल इंजन का निर्माण किया। महाप्रबंधक अंजली गोयल के कुशल नेतृत्व में यह कमाल हुआ। इस 33 रेल इंजनों में एक केप गेज इंजन भी है जो मोजांबिक के लिए निर्यात किया गया। यह उपलब्धि 26 दिनों के कार्यदिवस पर हासिल की गई है। इस अवसर पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने विभागाध्यक्षों व टीम की विशेष रूप से सराहना की।

ललित चंद्र त्रिवेदी के को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। अंजली गोयल 1985 बैच की भारतीय रेल लेखा सेवा आईआरएएस के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आयीं। आपने लेडी श्रीराम कालेज दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद दिल्ली स्कूल आफ इकोनोमिक्स से एडवांस इकोनोमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। 

मंडल रेल प्रबंधक जयपुर तथा रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक फाइनेंस बजट एवं कार्यकारी निदेशक फाइनेंस स्थापना सहित महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है। अंजली गोयल ने प्रतिनियुक्ति पर नीति आयोग में एडवाइजर प्रोजेक्ट अपराइजल एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण विभाग में डायरेक्टर फाइनेंस के पदों का भी निर्वहन बखूबी किया है।