UP news
यूपी : जिस सड़क को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया गुणवत्तापूर्ण वो गड्ढे में है तब्दील
अम्बेडकरनगरः जिले में बेलगाम हो चुकी अफसर शाही अब सरकार को भी गुमराह करने लगी है, जिले में कई ऐसी सड़कें हैं, जो नाले में तब्दील हो गई हैं. इसके बावजूद अधिकारियों ने उसे ऑल इज वेल दिखा दिया है. अफसरों के कारनामे का खुलासा तब हुआ जब एमएलसी के सवालों के जबाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एमएलसी हीरालाल यादव को अपना पत्र भेजा.
मामला जिला मुख्यालय से इल्तिफातगंज को जोड़ने वाली करीब 18 किमी लम्बी सड़क का है. इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 5 साल पहले हुआ था. निर्माण के समय से ही ये सड़क खस्ताहाल थी और हमेशा गुणवत्ता को लेकर विवादों में रही. इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर एमएलसी हीरालाल यादव ने सवाल उठाया था. जिसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र भेजकर बताया कि सड़क की गुणवत्ता की जांच नेशनल क्वालिटी मॉनीटर और स्टेट क्वालिटी मॉनीटर कराई गई है. जिसमें गुणवत्ता सही पायी गई है. जबकि धरातल पर सड़क टूट कर जर्जर हो गई है. जगह-जगह सड़क नाले में तब्दील हो गई है.
जहां सड़क की गुणवत्ता को सही बता रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से इस सड़क का निर्माण हुआ है तब से ही इसकी हालत खराब रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. हल्की सी बारिश होने पर पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. आए दिन लोग इस पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं. वहीं इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी के आधिशाषी अभियंता संघर्षण लाल से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ ये बताया कि जल्द ही इस सड़क का नया निर्माण होगा.