Headlines
Loading...
यूपी : मैनपुरी में शादी के फेरों के दौरान सनसनी, भागी-भागी पहुंची पुलिस, कमरे में मिली लाश

यूपी : मैनपुरी में शादी के फेरों के दौरान सनसनी, भागी-भागी पहुंची पुलिस, कमरे में मिली लाश


मैनपुरी । सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो ने सनसनी फैला दी। इस फोटो के साथ कुछ मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस दौड़ पड़ी। फोटो से जुड़ा आरोपी मेडिकल संचालक तो भाग निकला लेकिन पुलिस संचालक के साथ फोटो में नजर आ रही महिला को थाने ले आयी। महिला ने फोटो को गलत बताया और शादी से इनकार किया। इस बीच जिस पंडित पर शादी कराने का आरोप चर्चाओं में लग रहा था उस पंडित का शव कमरे में पड़ा मिला। संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आयी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मामला कस्बा बेवर से जुड़ा है। शनिवार को सोशल मीडिया पर फेरे लेते हुए एक जोड़े का फोटो वायरल हुआ। चर्चाएं शुरू हो गईं। रविवार की सुबह तक इसकी पुलिस को जानकारी नहीं थी। लेकिन जब पुलिस को पता चला तो छानबीन शुरू हो गई। पता चला कि वायरल फोटो में जो युवक फेरे ले रहा है वह दूसरे समुदाय का है और कस्बा के छिबरामऊ रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता है। ये शादी शुदा है और दो बच्चों का पिता है। वहीं फोटो में जो महिला थी वह भी शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। ये पता चलने के बाद पुलिस युवक के घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था, उसकी दुकान भी बंद थी। लेकिन पुलिस कस्बे में ही किराए की दुकान पर रह रही महिला को थाने ले आयी। थाने में महिला ने शादी से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी पाकर हिन्दूवादी संगठनों के लोग थाने पहुंच गए और इस शादी पर ऐतराज जताया।


रविवार को दोपहर ये घटनाक्रम चल रहा था। तभी पुलिस के पास नगर के एक आश्रम में रह रहे पंडित रमेश यादव द्वारा फांसी लगाने की सूचना पहुंची। इसी पंडित पर ये शादी कराने का आरोप था। पुलिस पहुंची तो कमरे में उसका शव लटका मिला। उसके पैर जमीन पर घुटनों के बल थे। आत्महत्या की और हत्या की बातें सामने आ रही थी। थाना प्रभारी विजय गौतम ने घटनास्थल का परीक्षण किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


उधर पूरे मामले को लेकर पुलिस तो परेशान है ही लोगों में भी तरह-तरह की बातें हैं। खास बात ये है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। फोटो में नजर आ रहे दूसरे समुदाय के युवक की तलाश की जा रही है। महिला का पति भी गायब है, पुलिस उसे भी ढूंढ रही है। महिला का पति मजदूरी करता है ये बात सामने आयी है।

जो महिला फोटो में है उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। महिला ने वायरल फोटो को गलत बताया है। उसका कहना है कि उसने किसी से शादी नहीं की। वह अपने पति के साथ ही रहती है और उसी के साथ रहेगी। वहीं शादी कराने के आरोपी जिस पंडित की मौत हुई है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है।