Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी पर छात्रों ने जड़ा ताला।

यूपी: वाराणसी में बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी पर छात्रों ने जड़ा ताला।


वाराणसी। बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी के गेट पर गुरुवार सुबह छात्रों ने ताला जड़ दिया। छात्रों की मांग थी कि लाइब्रेरी को जल्द खोला जाए ताकि पठन-पाठन सामान्य हो सके। मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और पुलिस भी जमी रही। शाम को छात्रों को समझा-बुझाकर ताला खोलवाया गया।

बीएचयू के छात्र संगठन लाइब्रेरी खोलने के लिए कई बार मांग कर चुके थे। उन्हें एक जुलाई से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन मिला था। गुरुवार की सुबह छात्र लाइब्रेरी पहुंचे तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत लाइब्रेरी बंद होने का हवाला देते हुए लौटने को कहा गया। इसपर छात्र भड़क उठे। कुछ ही देर में विभिन्न छात्र संगठनों के दर्जनों छात्र-छात्राएं सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंच गए और मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। 

छात्रों का कहना था कि होटल, मॉल और मंदिर खुल गए तो शिक्षा के मंदिर को बंद रखने का क्या औचित्य है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लाइब्रेरी खोले जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। बताया कि 10 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। 

और लाइब्रेरी न खुलने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, मगर छात्र टस से मस नहीं हुए। इस दौरान लाइब्रेरी में फंसे कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।