UP news
यूपी: वाराणसी के सुसुवाही स्थित सैफई मेडिकल कालेज में तैनात मेडिकल ऑफिसर के बंद मकान में दूसरी बार हुई चोरी।
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही स्थित गैस गोदाम के पास गणेशपुरी कॉलोनी में बंद मकान के पिछले गेट को काटकर घुसे चोरों ने सभी कमरे खंगाल दिए लेकिन कपड़े और घरेलू समान के अलावा कुछ हाथ नही लगा। घर की देखभाल करने वाले गोपाल लाल श्रीवास्तव मंगलवार को घर पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर वापस लौट गई। छह माह पूर्व इसी मकान में चोरों ने घर को खंगाल दिया था।
मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले डॉ. कैलाश नाथ श्रीवास्तव गणेशपुरी कॉलोनी में गैस गोदाम के समीप मकान बनवाए हैं। डॉ. कैलाश नाथ वर्तमान में सैफई मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। इनका बेटा सिद्धार्थ श्रीवास्तव कोलकाता के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक है।
घर की देखभाल के लिए कैलाशनाथ अपने साले गोपाल लाल को घर पर रखे थे। एक सप्ताह पूर्व उनकी तबियत बिगड़ने पर जौनपुर स्थित अपने घर चले गए। इस दौरान मौका पाकर चोर बंद घर के पिछले हिस्से में लगे गेट को काटकर चोर भीतर घुस गए और कुछ सामान उठा ले गए।