UP news
यूपी: वाराणसी में कोरोना योद्धाओं की याद में आज लगेंगे तीन हजार पौधे।
वाराणसी। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत रविवार को 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। महा अभियान का शुभारंभ गढ़वाघाट में सुबह 9.30 बजे अपर मुख्य सचिव और जिले के नोडल अफसर डॉ. देवेश चतुर्वेदी करेंगे। वन विभाग कोरोना वॉरियर की स्मृति में गढ़वाघाट में तीन हजार पौधे लगाएगा। विभाग ने पौधरोपण के लिए 170 स्थान चिह्नित किए हैं। सभी स्थानों पर पौधे पहुंचा दिए गए हैं। अन्य विभागों की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे। इस बार के अभियान में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पौधों पर फोकस है।
वन विभाग अलग-अलग स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाएगा। वन विभाग ने कुल 18 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य तय किया है। 15 लाख रविवार को लगेंगे। तीन लाख पौधा आगे लगाए जाएंगे। पिछले साल 14 लाख पौधों का लक्ष्य निर्धारित था।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग को 5.65 लाख, ग्राम्य विकास विभाग 544385, कृषि विभाग 103729, उद्यान विभाग 67417, पंचायतीराज विभाग 60756, राजस्व विभाग 60756, नगर निगम 57768, पर्यावरण विभाग 41500, रेशम विभाग 16441, उच्च शिक्षा विभाग 8831, रेलवे विभाग 2075, जल शक्ति विभाग 3752, लोक निर्माण विभाग 4565, पुलिस विभाग 498, स्वास्थ्य विभाग 3884, पशुपालन विभाग 3486, उद्योग विभाग 3287, वीडीए 24971, रक्षा विभाग 6225, सहकारिता 2490, प्राविधिक शिक्षा 2291, बिजली विभाग 3752, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग को 1215-1215 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। सभी विभागों को इलाका भी निर्धारित कर दिया गया है।
शीशम, कंजी, अर्जुन, जामुन, नीम, आम, सागौन, सहजन, अमरूद, नीबू, आंवला, शरीफा, मोहगनी, मौलश्री, सिरिस, अनार, कटहल, शहतूत, बेल, गूलर, महुआ, पीपल, बरगद, कचनार, इमली, अशोक, पाकड़, चांदनी, चिलबिल, बालम खीरा, पपीता आदि।
रेलवे स्टेशन, गंगा किनारे, सरकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्कूलों तथा किसानों की सहमति पर उनके निजी जमीन पर पौधारोपण होंगे।