उत्तर प्रदेश। कासगंज कोतवाली पटियाली एवं गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। थाना सहावर के गांव नगला बंजारी निवासी 20 वर्षीय आनंद पुत्र शिव सिंह अपने साथी विश्राम एवं जगनेश के साथ पटियाली शादी समारोह में भाग लेने शुक्रवार को गए थे।
शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे जब तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी कस्बा पटियाली के मुख्य चौराहे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद आनंद को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, विश्राम और जगनेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश भदौरिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सड़क हादसे की दूसरी घटना थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र में हुई। गंजडुंडवारा के गांव नगला आशानंद निवासी ठाकुरदास थाना सुन्नगढ़ी के गांव बरोनी से ईको कार से लौट रहे थे। तभी कादरगंज रोड पर नील गाय सड़क पर आ गई। उससे बचने के प्रयास में ईको अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे ठाकुरदास की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि स्वजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।