Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ से दो आतंकी अरेस्ट, भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट जारी।

यूपी: लखनऊ से दो आतंकी अरेस्ट, भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट जारी।


उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ के काकोरी में एटीएस द्वारा अलकायदा सर्मिथत अंसार गजवातुल हिंद संगठन के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी व उनके कई साथियों के फरार होने के बाद भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई अलर्ट जारी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी की टीम खोजी कुत्तों के साथ वाहनों और एवं लोगों की चेकिंग कर रही है।

रविवार को एटीएस ने लखनऊ से अलकायदा सर्मिथत अंसार गजवातुल हिंद संगठन के दो सक्रिय सदस्यों मसीरूद्दीन और मिनहाज अहमद को गिरफ्तार किया था। सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दौरान पता चला था कि इनका हैंडलर उमर हलमंदी पाकिस्तान में बैठा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक मसीरूद्दीन और मिनहाज प्रदेश के प्रमुख शहरों के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने का काम करते थे। मसीरूद्दीन और मिनहाज के लिए काम करने वाले उनके कई साथी अभी भी फरार हैं। 

आतंकियों के पकड़े जाने बाद यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षकों और भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को हाईअलर्ट पर रहने को कहा गया था। इसके बाद से सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगती 68 किमी सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं। नेपाल बॅर्डर से सटे बढ़नी, मलगहिया, मड़नी, घरुआर, धनौरी उर्फ जिगनिहवा, सेमरहवा, कोटिया बाजार आदि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।