Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को सीएम योगी ने तीन घंटे तक परखा।

यूपी: वाराणसी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को सीएम योगी ने तीन घंटे तक परखा।


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के 15 जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का खुद जायजा लिया। पीएम के कार्यक्रमों की तैयारी जानने मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे बनारस पहुंचे थे। यहां करीब तीन घंटे के कार्यक्रम में आयोजन स्थलों का जायजा लिया व समीक्षा बैठक में हर कमी को दूर करने की अफसरों को ताकीद की।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के रूटों का भी भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, हिंयुवा के मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर रुद्राक्ष पहुंचे और दो बजकर चार मिनट पर निकले। इस दौरान उन्होंने मल्टीपरपज हॉल, मीटिंग रूम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रुद्राक्ष के पौधे लगाने के स्थान व जापानी प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की। 

सीएम ने पूछा कि बैठने वाले डेलीगेट्स व शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। अधिकारियों ने कहा कि प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जा रहा है। यहां जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहेंगे। बताया गया कि सेंटर की क्षमता 1200 लोगों की है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग व पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर करीब 350 लोगों की व्यवस्था की जा रही है।