Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी पुलिस महानिदेशक ने कहा कि तत्परता के साथ सुनी जाए आमजन की शिकायत।

यूपी: वाराणसी पुलिस महानिदेशक ने कहा कि तत्परता के साथ सुनी जाए आमजन की शिकायत।


वाराणसी। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने रविवार को सर्किट हाउस सभाकक्ष में वाराणसी परिक्षेत्र एवं वाराणसी कमिश्नरेट के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर बनाने के जरूरी निर्देश दिए। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरण में महिलाओं की पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को ताकीद करते हुए उन्होंने कहा कि आम जन की शिकायत तत्परता के साथ न केवल सुनी जाए, बल्कि ससमय उनका निस्तारण भी हो।

जिलेवार पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में रहें, ताकि आमजन उन तक पहुंचने में संकोच न करे। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए और थाना प्रभारियों की नियुक्ति में उनकी योग्यता को तरजीह दी जाए। इंटरनेट मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाए और जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के लिए लगातार बैठक किए जाएं। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण, पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एसके भगत आदि थे।

पुलिस महानिदेशक ने व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की माह में एक बार अनिवार्य बैठक करने का निर्देश दिया। कहा व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। उनसे सुझाव भी मांगे जाएं और उस पर नियमानुसार यथोचित कार्यवाही की जाय। मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, व्यस्त बाजारों व सर्राफा मार्केट आदि स्थलों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग भी कराई जाय।

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन को और जनोमुखी बनाए जाने का खाका खींचा। कहा जनप्रतिनिधियों के सुझाव अहम हैं। इसलिए उन पर जरूल अमल हो। बैठक में एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, मेयर मृदुला जायसवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा आदि शामिल थे।