UP news
यूपी: अनाथ बच्चों के बाद विधवा महिलाओं के लिए भी बनाया योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरू की तैयारियां
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने यूपी की विधवा महिलाओं के लिए जल्द ही एक योजना लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की तर्ज पर यूपी में नई योजना शुरू होगी। इसी के ही साथ कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार जुलाई में 5000 नए सब हेल्थ सेंटर की स्थापना कराने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय 18 हजार से अधिक सब हेल्थ सेंटर चल रहे हैं। तीसरी लहर को देखते हुए छोटे स्तर पर भी सब हेल्थ सेंटर की संख्या और बढ़ाने की जरूरत है।
सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसी महिलाओं की पूरी कार्ययोजना तैयार करें. इसके अलावा, निराश्रित महिला पेंशन के लिए महिलाओं को पेंशन वितरण के लिए ब्लॉक, न्याय पंचायत स्तर पर स्पेशल कैंप लगाए जाएं। वहीं ओल्ड एज होम में रह रहे वृद्धजनों की जरूरतों और समस्याओं पर फौरन ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही इनके स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए।
सीएम ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के मरीज पाए जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस बार का वेरिएंट पहले के मुकाबला कहीं ज्यादा खतरनाक है। हमें इस बार खास ख्याल रखना होगा. बिना देरी किए ही पहले से ही सभी जरूरी इंतजाम करने होंगे।