Headlines
Loading...
यूपी: गाज़ीपुर में हाकी के कोच तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए योगी सरकार की पहल।

यूपी: गाज़ीपुर में हाकी के कोच तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए योगी सरकार की पहल।


गाज़ीपुर। करमपुर में हाकी का पौध तैयार करने वाले तेजबहादुर सिंह को वर्ष द्रोणाचार्य पुरस्कार 2021 देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहल की है। संयुक्त सचिव विनीत प्रकाश ने भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के अवर सचिव को पत्र भेजकर 2021 में तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने के लिए पत्र भेजा है।

तेजबहादुर सिंह की लाकडाउन के दौरान कोरोना से ग्रसित होकर मृत्यु हो गई थी। इसके बाद छोटे भाई पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने खेल निदेशक आरपी सिंह को पत्रक देकर तेजबहादुर सिंह द्वारा हाकी खेल जगत में उपलब्ध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को बताया था। पूर्व सांसद की बातों व उनके द्वारा दी गई फाइल को देखकर खेल निदेशक काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने हेतु पहल किया था। 

खेल निदेशक के पत्र को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव भारत सरकार को पत्र भेजा है। भारत सरकार ने अमल किया तो तेजबहादुर सिंह को वर्ष 2021 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिल सकता है। पूर्व सांसद ने कहा कि मरणोपरांत तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने से जनपद को नई पहचान मिलेगी। साथ ही खेलों के बढ़ावा देने के लिए अन्य लोग भी आगे आएंगे।

हाकी के माध्यम से तेजबहादुर सिंह ने करमपुर को खेल गांव की पहचान दिलाई है। करमपुर हाकी स्टेडियम से हाकी का गुर सीखने वाले ललित उपाध्याय भारतीय टीम में शामिल हुए और टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना हुई भारतीय हाकी टीम का हिस्सा हैं। करमपुर स्टेडियम का एक और खिलाड़ी राजकुमार पाल भारतीय हाकी टीम का हिस्सा है। कंचन राजभर इंंडिया के लिए कैंप कर रहा है और संदीप सिंह फिटनेश कैंप में शामिल है। 

अजीत पांडेय, राहुल राजभर, उत्तम सिंह, विनोद सिंह, शशि राजभर, जमीला बानो, करिश्मा सिंह, संजय यादव, राजू पाल जूनियन इंडिया टीम के खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा आर्मी, बीएसएफ, रेलवे, एयरफोर्स, महालेखा, सीआरपीएफ, नेवी, एसएसबी, आईटीबीपी, बंगाल पुलिस, एनएसडी, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएनबी हास्टल दिल्ली, एमपी एकेडमी भोपाल, कोलकाता साईं, अलवर साईं आदि जगहों पर करमपुर के खिलाड़ी चयनित हैं। यहां खिलाड़ियों को हाकी स्टिक के साथ जूता मोजा के साथ खुराकी देकर उन्होंने तमाम खिलाड़ियों को तैयार किया है।