देहरादून. उत्तराखंड के युवाओं को अब UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर सरकार 50 हजार रूपए देगी. इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा पास करने वाले चयनित 100 छात्रों को भी राज्य सरकार 50 हजार रूपए देगी. साथ ही एन.डी.ए., सी.डी.एस. की लिखित परीक्षा पास करने के बाद और इंटरव्यू के पहले छात्रों को उत्तराखंड सरकार 50 हजार रूपए देगी. दरअसल, उत्तराखंड कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला लिया.
शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कौसानी, जनपद बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट हेतु भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने उत्तराखण्ड श्रम (तकनीकी) सेवा नियमावली 2021 में संशोधन किया है. इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाएं कक्षा 06 से कक्षा 12 तक सभी पहली अगस्त से संचालित की जाएंगी. फिलहाल, कोरोना संक्रमण के कारण बंद है.