UP news
वाराणसी : अपर पुलिस महानिदेशक ने पीएसी भुल्लनपुर का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी । अजय आनंद आइपीएस अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ ने 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर के प्रांगण में शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम वाहिनी शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए मान प्रमाण ग्रहण किया गया। कोविड-19 का पालन करते हुए वाहिनी के ग्राउंड पर 34वी एवं 36वी वाहिनी के जवानों का वृहद सैनिक सम्मेलन हुआ। सैनिक सम्मेलन के प्रारंभ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने संबोधन के दौरान सेनानायक 34वी वाहिनी राजीव नारायण मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण चक्र को तोड़ने हेतु सर्वप्रथम 34 वाहिनी पीएसी, ने विशेष अभियान चलाकर 'फ्रंटलाइन वर्कर्स' एवं उनके परिवारीजनों का टीकाकरण कराया। उसके पश्चात वाहिनी चिकित्सालय, परिवहन शाखा, मुख्यालय शाखा, वाहिनी ड्यूटी दल एवं वाहिनी में प्रचलित आरटीसी आदि का भ्रमण किया।
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश द्वारा वाहिनी में नवनिर्मित सभागार कक्ष तथा वाहिनी 'जिम्नेजियम हाल' में 'वुडेन बैडमिंटन कोर्ट' का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के उपरांत वाहिनी सभागार में 34 तथा 36वी वाहिनी पीएसी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई जिसमें पीएसी बल की गरिमा एवं उत्कृष्ट अनुशासन को बनाए रखने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। आने वाले महीनों में श्रावण मेला एवं अन्य पर्व प्रारंभ होने वाले हैं जिसमें विशेष सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे पीएसी बल की गरिमा एवं अनुशासन को को बनाए रखा जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेनानायक 34वी व 36वी वाहिनी राजीव नारायण मिश्र,उप सेनानायक वीरेंद्र कुमार यादव, विजय त्रिपाठी एवं अभिषेक यादव, नरेश यादव, अशोक कुमार सिंह व नागेंद्र यादव समेत पीएसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।