Headlines
Loading...
वाराणसी : कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मंजू सिन्हा की मौजूदगी में आशा संगिनी व कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित।

वाराणसी : कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मंजू सिन्हा की मौजूदगी में आशा संगिनी व कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित।


वाराणसी। कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण, फाइलेरिया उन्मूलन , कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण व दस्तक अभियान के तहत आशा संगिनी व आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मंजू सिन्हा की मौजूदगी में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती सुषमा पटेल द्वारा संचालित किया गया।  

वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मंजू सिन्हा ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने को कहा ।  

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक एएनएम श्रीमती निर्मला सिंह , श्रीमती सरोज , श्रीमती माधुरी , सुश्री संगीता यादव , श्रीमती सावित्री देवी और अन्य प्रत्येक वार्ड की आशा संगिनी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को फाइलेरिया, टीवी , मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए बारिश के समय मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा गंदे पानी आदि जमा नहीं होने के लिए जनता को जागरूक करने पर जोर दिया ।

इस दौरान डॉ मंजू सिन्हा और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवाओं की विस्तृत जानकारी दिया। वही मस्तिष्क ज्वर , डेंगू , मलेरिया आदि से कमजोर व पीड़ित रोगियों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कराए जाने पर भी जोर दिया गया ।