Headlines
Loading...
वाराणसी : सारनाथ पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो के जरिए बुद्ध मुस्कराए

वाराणसी : सारनाथ पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो के जरिए बुद्ध मुस्कराए

वाराणसी । सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये की लागत से निर्मित लाइट एंड साउंड सिस्टम तीन वर्षों के बाद पूरे गति से शुरू नही हो पाया। अब पर्यटन विभाग इस परिसर में पश्चिम की तरफ बने लाइट एंड साउंड की जगह बदल कर धमेख स्तूप के पास कर दिया है। तीन वर्षों में इसमें स्थान को लेकर फेरबदल होता रहा।
बीते वर्ष 27 नवम्बर पर्यटन महानिदेशक जितेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड सिस्टम का स्थान बदल कर धमेख स्तूप के उत्तर दिशा के 40 फिट दूरी पर प्रोजेक्टर व रील कक्ष बनाया गया । जहां से प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधे धमेख स्तूप स्मारक पर ही बुद्ध के जीवन एंव उनके इतिहास से रूबरू हुए।
इधर कोरोना काल में काम बन्द रहा तो अब दोबारा भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्‍थली में लाइट एंड साउंट शो का दौर शुरू हुआ है। दोबारा लाइट एंड साउंड शो शाम से शुरू होने के बाद अब पर्यटकों में भी उत्‍साह शुरू हो चुका है। सारनाथ खंडहर परिसर में आने वाले पर्यटक अब शाम होने का इंतजार करते हैं ताकि भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्‍थली आकर भगवान बुद्ध के जीवन के बारे में जान सकें। 
पर्यटन विभाग ने पुरातात्विक खंडहर परिसर में वर्ष 2016 से लाइट एंड साउंड सिस्टम का काम लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया है। इस लाइट एंड साउंड के माध्यम से बुद्ध के जीवन वृत, ऐतिहासिक पहलुओं से पर्यटकों को रूबरू कराना था। इसी बीच प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन शो शुरू किया है।