Headlines
Loading...
वाराणसी :सीएम योगी के प्रोटोकॉल में बदलाव, चार घण्टे में बैठक और निरीक्षण

वाराणसी :सीएम योगी के प्रोटोकॉल में बदलाव, चार घण्टे में बैठक और निरीक्षण

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शाम 6.30 बजे वाराणसी आएंगे। बदले हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से उतरने के बाद सर्किट हाउस आएंगे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कंरने के बाद पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में एमसीएच विंग देखने के बाद आशापुर आरओबी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गोदौलिया पार्किंग के निरीक्षण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को देखेंगे। दर्शन पृजन के बाद रात साढ़े दस बजे बाबातपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम बनारस आ रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर शाम 6.40 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। वहां से सीएम सर्किट हाउस आएंगे और जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर बैठक करेंगे। इससे खाली होने के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में बन कर लगभग तैयार एमसीएच (मदर चाइल्ड) विंग का निरीक्षण करेंगे। लगभग चार साल से चल रहा प्रोजेक्ट विभिन्न कारणों से विलंबित होता रहा है। इसे लेकर सीएम कई बार नाराजगी जताने के साथ चेतावनी भी दे चुके हैं। सीएम आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज के साथ ही गोदौलिया में बन कर तैयार मल्टी लेवल पार्किंग भी देखेंगे।


 विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना (बाबा दरबार से गंगधार कारिडोर निर्माण) का हाल अहवाल मौके से जानेंगे। दरअसल, कारिडोर में चार अन्य प्रोजेक्ट भी जुड़ रहे हैं। आसपास के कुछ भवनों के शामिल होने से क्षेत्रफल का भी विस्तार हो रहा है। बिजली, सुरक्षा, फर्नीचर आदि के साथ ही कारिडोर क्षेत्र में बन रहे भवनों के संचालन पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। अभी दो दिन पहले ही शासन स्तर पर इसे लेकर बैठक भी हो चुकी है। बहरहाल, पखवारे भर के अंतराल पर तीसरी बार बनारस आ रहे सीएम का दौरा पीएम के आगमन को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वास्तव में बड़ी परियोजनाओं के पूरा होने को लेकर सीएम खुद आश्वस्त होना चाहते हैं। इसके बाद ही उनके उद्घाटन के संबंध में पीएम से समय लिया जाएगा। बहरहाल, चार घंटे बनारस में निरीक्षण परीक्षण के बाद रात 22.50 बजे प्रस्थान कर जाएंगे।