Headlines
Loading...
वाराणसी : काशी विद्यापीठ के संबद्ध आठ कॉलेजों ने परीक्षा कराने में जताया असमर्थता

वाराणसी : काशी विद्यापीठ के संबद्ध आठ कॉलेजों ने परीक्षा कराने में जताया असमर्थता

वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 15 जुलाई से तीन पालियों में शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी किया जा चुका है। वहीं प्रवेश पत्र आनलाइन होने में केंद्रों का पेच फंसा हुआ है। आठ महाविद्यालयों ने जहां परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी है। वहीं कुछ महाविद्यालय केंद्रों के लिए पैरवी कर रहें हैं। इसके चलते विद्यापीठ प्रशासन दुविधा में पड़ा हुआ है। कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी के मानक के अनुसार परीक्षा में बैठाया जा सके।

दूसरी ओर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का बेसब्री से इंतजार है। स्नातक स्तर तमाम ऐसे परीक्षार्थियों ने भी व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरा है जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी कर रहे हैं। प्रवेश पत्र मिलने के बाद वह संबंधित संस्था ने परीक्षा के अवकाश लिए के लिए आवेदन करेंगे। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि संबद्ध कालेजों ने परीक्षा में परीक्षार्थियों बैठाने की क्षमता सहित अन्य विवरण मांगे गए हैं। ज्यादातर महाविद्यालयों ने सूचनाएं उपलब्ध करा दी है। इसके आधार पर केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रहा है। केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्हाेंने बताया कि कुछ महाविद्यालय परीक्षा कराने में असमर्थता जता रहे हैं। ऐसे महाविद्यालयों से बातचीत हो रही है ताकि अच्छे महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जा सके। उन्होंने दो दिनों के भीतर केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना जताई है।


कोरोना महामारी को देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने का एक मौका और दे दिया है। कुलसचिव सुनीता पांडेय के मुताबिक अब आनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म नौ जुलाई तक भरे जा सकते हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ शोध प्रवेश परीक्षा का भी आवेदन नौ जुलाई तक किया जा सकता है।