Headlines
Loading...
वाराणसी : विश्वसुंदरी पुल से युवती गंगा में लगाई छलांग , अभी तक नहीं मिला शव

वाराणसी : विश्वसुंदरी पुल से युवती गंगा में लगाई छलांग , अभी तक नहीं मिला शव


रामनगर । रामनगर बाईपास स्थित विश्वसुंदरी पुल से रविवार सुबह एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों के शोर मचाने पर किनारे खड़े मल्लाहों ने तुरंत गंगा में युवती की खोजबीन में जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से पुलिस युवती की खोजबीन में देर शाम तक जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। युवती की पुल पर खड़ी साइकिल और थैले से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

 पीडीडीयू नगर कोतवाली अंतर्गत खजूरगांव निवासी श्रीराम मौर्य की पुत्री पूजा मौर्य 18 वर्ष सुबह दवा लेने के लिए साइकिल से रामनगर स्थित बाजार को निकली। हालांकि युवती ने दवा नहीं खरीद सीधे बाईपास स्थित विश्वसुंदरी पुल पर पहुंची और साइकिल खड़ी करते हुए लगभग 11 बजे गंगा में कूद गई।

युवती के गंगा में कूदते ही राहगीर शोर मचाने लगे। वहीं किनारे खड़े मल्लाहों और नाविकों ने युवती को बचाने के लिए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि युवती का पानी में पता नहीं चला। देखते ही देखते पुल पर भाड़ी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर रामनगर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एनडीआरएम और गोताखोरों की मदद से देर शाम तक युवती की तलाश जारी रही। उधर, परिजनों के अनुसार किसी बात को लेकर पूजा को डांट दिया गया था संभवत: इससे नाराज होकर यह कदम उठाया होगा। परिजन भी अपने स्तर से गंगा में तलाश कर रहे हैं।