Headlines
Loading...
वाराणसी : खोजवा में बिजली के खंभे में फिर उतरा करेंट, जेई की लापरवाही ने ली गाय की जान

वाराणसी : खोजवा में बिजली के खंभे में फिर उतरा करेंट, जेई की लापरवाही ने ली गाय की जान

वाराणसी । भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोजवां-सरायनंदन मार्ग पर लगे बिजली के खंभे में करेंट उतरने से मंगलवार की भोर में एक गाय की मौत हो गई। यह गाय बीएचयू चित्तूपुर निवासी पिंटू केसरी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गत दिनों हुई बरसात में इसी खम्भे में करेंट उतरने से एक गाय की मौत हुई थी। तब भी बिजली विभाग को सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से फिर दोबारा हादसा हो गया।

वहीं दोबारा हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र के इस गली में बच्चे भी खेलने के लिए आ जाते हैं। यदि बिजली विभाग इसको ठीक नहीं करता है तो कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वहीं स्‍थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर रोष जताया है। लोगों ने कहा कि किसी दिन बड़ा हादसा हुआ तो स्‍थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्‍य होंगे।