Headlines
Loading...
वाराणसी : अन्‍नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्‍वरपुरी का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

वाराणसी : अन्‍नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्‍वरपुरी का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

वाराणसी । अन्‍नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्‍वरपुरी का निधन शनिवार को दिन में हो गया। विगत कई दिनों वे बीमार चल रहे थे। उनको ग्‍यारह जून को मेदांता अस्‍पताल भर्ती कराया गया। वहां पर उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। रात में उनकों मेदांता वाराणसी लाकर महमूरगंज स्थित निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया था। जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। महंत रामेश्वर पुरी दस दिन से वेंटिलेटर पर थे। इधर तीन दिन से शारीरिक गतिविधियां बंद थीं। कह सकते हैं कोमा की स्थिति में थे। दवाओं ने काम करना बंद कर दिया था। डाक्टरों के हाथ खड़े कर देने पर रात में उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस से बनारस लाया गया। उन्हें 11 जून को गंभीर हाल में लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।

महंत रामेश्वर पुरी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में बीते माह 11 जून से भर्ती थे और 30 जून से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे थे। इससे पूर्व अन्‍नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्‍वरपुरी हरिद्वार में कुंभ स्‍नान के लिए गए थे और वहां पर कोरोना संक्र‍मित होने के बाद पहले नई दिल्‍ली में भर्ती हुए और बाद में उनको लखनऊ मेदांता में भेज दिया गया था। इसके बाद वह ठीक होकर मं‍दिर आकर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रहे थे। इसी बीच वह दोबारा बीमार हुए और फेफड़ा और दिल संबंधी समस्‍याओं को देखते हुए उनको दोबारा लखनऊ में भर्ती कराना पड़ा था।