Headlines
Loading...
वाराणसी : दो बच्चों की मां , पांचवीं शादी के बहाने वसूल रहीं थी धन, ऐसे हुआ पर्दाफाश

वाराणसी : दो बच्चों की मां , पांचवीं शादी के बहाने वसूल रहीं थी धन, ऐसे हुआ पर्दाफाश


वाराणसी। भदोही मार्ग पर चलती कार से कूदकर जान बचाने की गुहार लगानी वाली महिला के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। जांच के दौरान मामला शादी-विवाह का निकला और महिला ऐसे गिरोह से जुड़ी हुई है जो, शादी विवाह के नाम पर धन वसूलता है। पकड़ी गई महिला की पांचवीं शादी थी और दो बच्चों की मां भी है। फिलहाल पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है।

महिला की पांचवी शादी वाराणसी स्थित एक होटल में हुई थी। ससुराल वाले कार से उसे लेकर घर प्रयागराज स्टेशन जाने लगे तो बृहस्पतिवार की देर शाम वाराणसी-भदोही मार्ग चौकिया गांव के पास चलती कार से कूद गई। बचाओ-बचाओ की आवाज निकालते हुए हाई प्रोफाइल ड्रामा किया था। थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल मिश्रा के अनुसार झारखंड, धनबाद जिले की रहने वाली महिला अपने गिरोह के सदस्य के माध्यम से राजस्थान के जाजे कला शाहपुर के कैलाश से अपनी शादी तय की थी। 

शर्त के मुताबिक उस सदस्य के माध्यम से एक लाख 70 हजार रुपये भी शादी संपन्न होने के बाद होटल में वसूला गया। वो अकेले ही रांची से अकेले चलकर वाराणसी स्थित एक होटल में आई थी। बृहस्पतिवार को दोपहर हिंदू रीति रिवाज से कैलाश के साथ सात फेरे लिए और होटल के ही कार से दुल्हन अपने पति और उसके परिजनों के साथ राजस्थान जाने के लिए निकली।

प्रयागराज स्टेशन से ट्रेन से राजस्थान जाना था और इस बीच जब वे लोग कपसेठी चौराहे पहुंचे तो चाय पीने की तलब लगी और ड्राइवर एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोक दिया। बरात में शामिल लोग अभी चाय पी रहे थे कि दुल्हन वाशरूम के बहाने एक धर्म स्थल की आड़ में छिप गई और वहीं से शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पकड़ कर सभी लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि अभी किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। महिला की मां ने अपनी बात कबूल कर ली है। दोनों पक्ष से पूछताछ चल रही है। फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है